27 Sep 2024
Credit: Asha Negi
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी, ओटीटी की दुनिया में एक्टिव हैं. पर यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत पापड़ बेले. हाल ही में एक इंटरव्यू में रिजेक्शन पर खुलकर बात की.
आशा ने बताया कि जब उन्होंने तय किया कि वो टीवी से फिल्मों में कदम रखेंगी तो उनके लिए ये बहुत मुश्किलों भरा सफर रहा. वो टाइपकास्ट भी हुईं, क्योंकि आशा टीवी बैकग्राउंड से थीं.
आशा ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- मुझे काफी सारे रोल्स के लिए रिजेक्शन मिला है. मुझे लगता है कि ये शायद मुझे इसलिए मिला, क्योंकि जिस बैकग्राउंड से मैं आती हूं, वहां ऐसा होता है.
"इससे मैं कई बार टाइपकास्ट भी हुई. पर ठीक है. मुझे लगता है कि हर चीज की अपनी अच्छाई और बुराई होती है. अच्छाई इसलिए क्योंकि लोगों ने मुझे पसंद किया."
"जो रोल्स मैंने अदा किए, उसपर लोगों ने प्यार लुटाया. मुझे लोग मेरे शो की बदौलत जान पाए. शो से मुझे बहुत प्यार और फेम मिला. पर कई बार ऐसा भी हुआ जब लोगों ने मुझे रिजेक्ट किया."
"इसलिए क्योंकि मैं टीवी बैकग्राउंड से आती हूं. वो लोग आपके मुंह पर नहीं कहते, लेकिन बस आपको रिजेक्ट कर देते हैं."
"कुछ का कहना रहा कि मुझे ओवरएक्स्पोजर मिला है ऑडियन्स द्वारा इसलिए मुझे रिजेक्शन फेस करना पड़ा. लेकिन कोई बात नहीं. मैं आज जहां हूं, खुश हूं."