4 Oct 2024
Credit: Asha Negi
टीवी की पॉपुलर जोड़ी आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी ने साल 2013 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. करीब 7 साल दोनों साथ रहे.
इसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद दोनों ही काफी टूट गए थे. क्योंकि दोनों के परिवार इस रिश्ते में इन्वॉल्व थे. शादी की बात चल रही थी.
हाल ही में Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में आशा ने एक्स बॉयफ्रेंड ऋत्विक को लेकर कहा कि आज भी दोनों अपने-अपने परिवारों से काफी गालियां खाते हैं.
"ऐसा नहीं कि हम दोनों कॉर्डियल नहीं. अगर सामने टकरा जाते हैं तो बात करते हैं, लेकिन परिवार थोड़ा नाराज रहता है कि हम दोनों ने रिश्ता खत्म कर लिया था."
"मैं और ऋत्विक दोनों एक साथ एक सीरियल में थे और ये जोड़ी रियल लाइफ में भी बन गई. जब ब्रेकअप हुआ तो बुरा लगा, बहुत बरा लगा लेकिन आगे बढ़े."
"पर ऋत्विक के बाद मैंने किसी को डेट नहीं किया. मैं सिंगल हूं. खुद पर फोक्स्ड हूं. ग्रोथ डबल हो चुकी है. ये सब देखकर मैं सैटिस्फाई हूं."
बता दें कि ऋत्विक धनजानी आजकल क्रिस्टल डिसूजा को डेट कर रहे हैं. हालांकि, इसके बारे में अबतक उनकी ओर से कन्फर्मेशन नहीं आया है.