एक्ट्रेस के जन्म पर गुस्सा हुए थे घरवाले, बहन ने फेंक दी थी भगवान की मूर्ति, बेटे की थी चाहत

06 Jan, 2025

Credit: Instagram

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

आशा ने सुनाई आपबीती

सीरियल पवित्र रिश्ता से घर-घर में पहचान बनाने वाली आशा नेगी ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार और अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया है.

इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'महज 11 साल की उम्र में उनके भाई की मृत्यु हो गई थी. भाई की मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में था, खासकर पेरेंट्स'.

उनके घर में उनकी बड़ी बहन उसके बाद भाई और एक और दूसरी बहन थीं. भाई की मौत के बाद उनके पेरेंट्स ने एक और बच्चा करने की कोशिश की. इस तरह से आशा का जन्म हुआ.

आशा आगे कहती हैं, 'मेरे घर में सभी चाहते थे कि लड़का हो. लेकिन आशा के जन्म के बाद उनकी बड़ी बहन ने घर से भगवान तक निकालकर फेंक दिए थे. क्योंकि उन्हें एक भाई चाहिए था.'

आशा मूल रूप से उतराखंड की रहने वाली हैं. वह साल 2009 की मिस उत्तराखंड भी रह चुकी हैं. उसके बाद वह अपना सपना पूरा करने मुंबई चली आईं थीं.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग असाइनमेंट और ऑडिशन के साथ की थी. उन्हें पहला रोल सीरियल 'सपनों से भरे नैना' में मिला.

हालांकि उन्हें घर-घर में पहचान पवित्र रिश्ता से मिली. इसमें उन्होंने पूर्वी देशमुख का किरदार निभाया था. इसके बाद आशा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

आशा नेगी सीरियल के अलावा कई फिल्में और ओटीटी में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 6' के लिए भी जानी जाती हैं.