तलाकशुदा एक्ट्रेस के प्यार में TV का हीरो? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोला- बहुत बार...

21 Sept 2024

Credit: Instagram

एक्टर आशीष शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें अपने काम और निजी जिंदगी को लेकर बहुत सारी अनकही बातें कहीं.

अफेयर पर आशीष ने तोड़ी चुप्पी 

आशीष से पूछा गया कि इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक के बाद बरखा बिष्ट का नाम एक्टर आशीष शर्मा संग जोड़ा जा रहा है, क्या कभी लोग आपको लेकर कंफ्यूज हुए?

क्या आपसे पूछा गया कि आप बरखा को डेट कर रहे हैं? सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हां बहुत बार.

मुझे लोगों ने कॉल करके पूछा कि क्या बरखा के साथ मेरा अफेयर चल रहा है. पब्लिक डोमेन में इसे लेकर बहुत बातें होती हैं.

आप अफेयर की बात कर रहे हैं. कई बार एक ही नाम वाले एक्टर के शोज और फिल्मों के नाम भी इधर-उधर हो जाते हैं.

एक्टर ने बहुत ही सिंपल तरीके से बता दिया कि उनके और बरखा बिष्ट के बीच कुछ नहीं है. जिस एक्टर के साथ बरखा का नाम जोड़ा जा रहा है, वो कोई और है. 

आशीष शर्मा को गुनाहों का देवता, चंद्रगुप्त मौर्या, रंगरसिया और सिया के राम जैसे पॉपुलर शोज के लिए जाना जाता है.