एक्टर संग तस्वीर ख‍िंचवाने को लगी लाइन, लेकिन किसी को नहीं पता नाम, फ‍िर हुआ ये

19 June 2024

Credit: Instagram

आशीष विद्यार्थी हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म 'आनंद' से की थी. फिर 'काल संध्या' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.

हैप्पी बर्थडे आशीष विद्यार्थी 

आशीष, '1942: अ लव स्टोरी', 'सरदार', 'बिच्छू', 'द्रोखला', 'बर्फी' और 'बाजी' जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जरिए फैन्स पर गहरी छाप छोड़ चुके हैं.

आज एक्टर अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर उन्हें चाहने वालों से एक शॉकिंग तोहफा मिला है. 

हुआ ये कि बर्थडे वाले दिन आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वो एयरपोर्ट पर अपनी वाइफ रुपाली बरुआ के साथ दिख रहे हैं.

आशीष एक्टर होने के साथ-साथ एक व्लॉगर भी हैं. इसलिए एयरपोर्ट पर वो फैन्स के साथ व्लॉग बनाने लगे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि 'मेरा नाम बताओ?'

हैरानी वाली बात ये रही कि जो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ रहे थे, उन्हें एक्टर का सही नाम तक नहीं पता था. बहुत सारे लोगों ने उनका गलत नाम बताया.

वहीं कई लोग BLUF (अंदाजा) मारते नजर आए. एयरपोर्ट पर मौजूद एक-दो लोग ऐसे निकले, जो आशीष विद्यार्थी के सच्चे फैन थे और उन्होंने एक्टर का सही नाम बताया.

हालांकि, पूरी बातचीत के दौरान एक्टर के चेहरे पर मुस्कान नजर आई. अधिकतर लोग उन्हें चेहरे से जानते थे, लेकिन उनहें उनका असली नाम नहीं मालूम था. 

ये जानकर एक्टर को तोड़ा झटका लगा, लेकिन फिर भी वो हंसते रहे. उनकी वाइफ रुपाली बरुआ भी बेहद खुश नजर आईं.

एक्टर की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें, तो उन्होंने साल 2001 में राजोशी विद्यार्थी से शादी की थी. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अर्थ है.

2022 में आशीष और राजोशी का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने 2023 में रुपाली बरुआ संग दूसरी शादी कर ली. आज कपल हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहा है. हैप्पी बर्थडे आशीष विद्यार्थी.