एक्ट्रेस संग वायरल हुआ MMS-बर्बाद हुई लाइफ, सालों बाद एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोला- किसी ने...

9 Jun 2024

Credit: Instagram

कई साल पहले बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल एक ऐसे विवाद में फंस गए थे, जिसकी वजह से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर गहरा असर पड़ा.

MMS कांड पर बोले अश्मित 

सालों बाद एक्टर ने उनके और रिया सेन के वायरल MMS को लेकर बात की है. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर मामला है क्या. 

एक्टर ने कहा- रिया सेन ने मुझ पर आरोप नहीं लगाया था. हमने उस चीज को साथ में संभालने की कोशिश की. मीडिया हाउस को नोटिस भेजे गए थे. 

'रिया की दोस्त का बॉयफ्रेंड एक बड़ा वकील था, उसे हमने केस के लिए हायर किया था. उस दौरान हमारा रिलेशन ठीक था. जब सब नॉर्मल हुआ, तो हमने साथ में फिल्म भी की.'

'पर पता नहीं बाद में कैसे सब अचानक बदल गया. हो सकता है कि तब उसके मन आया हो कि इन सब चीजों के पीछे मैं जिम्मेदार हूं.'

'लेकिन मैं जानता हूं कि उन्हें दिल से पता है कि मैंने ये सब नहीं किया. मुझे इस चीज के लिए काफी जज किया गया. ऐसा लगा कि मेरे ऊपर रेप का आरोप लगा है.'

'पर सोचने वाली बात ये है कि मैं अपने या किसी और के साथ ऐसा क्यों करूंगा.' एक्टर ने कहा कि MMS कांड के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई, उन्होंने कई लोगों से मदद भी मांगी, पर कुछ नहीं हुआ.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अश्मित को 'नजर', 'मर्डर', 'जय हो' और 'निर्दोश' जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है.