20 NOV
Credit: Instagram
बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर बिग बॉस 18 में गेस्ट बनकर आए. बीते वीकेंड का वार में उन्होंने स्पेशल एंट्री मारी.
सलमान संग उनकी इंट्रैक्शन खूब वायरल हुई. जहां भाईजान ने अशनीर को उनके एटीट्यूड और दोगलेपन को लेकर निशाने पर लिया.
सोचिए अशनीर-सलमान की जब इतनी छोटी सी झलक ऐसा हंगामा क्रिएट कर सकती है, तो क्या होता अगर बिजनेसमैन रियलिटी शो का हिस्सा होते.
ऐसा हो सकता है लेकिन उसके लिए अशनीर ने बड़ी शर्त रखी है. एक इंटरव्यू में अशनीर ने बताया कि वो रियलिटी शो में नहीं जाएंगे.
उनके मुताबिक, बिग बॉस में फेल लोग जाते हैं सक्सेसफुल नहीं. वो कभी शो में नहीं जाने वाले. एक वक्त को ये शो खूब देखते थे.
मेकर्स उन्हें शो के लिए पहले अप्रोच कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकराया है. इसके बाद अशनीर ने ऐसा शर्त रखी, जिसे जानकर आप भी हैरान होंगे.
अशनीर कहते हैं- सलमान खान से ज्यादा पैसे दे रहे हो तो बताओ. फिर सोच सकते हैं. पैसा सलमान खान से ज्यादा चाहिए.
अब सलमान से ज्यादा पैसा तो शायद ही कभी अशनीर को मिलने वाला है. दंबग खान करोड़ों में कमाई करते हैं. मतलब ये कि फैंस अशनीर को मुश्किल ही रियलिटी शो में देख पाएंगे.
अटकलें हैं सलमान खान को सीजन 18 के लिए एक महीने की 60 करोड़ फीस मिल रही है. अगर शो 15 हफ्ते चला तो उनकी इनकम 250 करोड़ होगी.