16 साल बड़े एक्टर संग रोमांस, लीड हीरोइन बन कितना दमदार होगा कमबैक?

3 SEPT

Credit: Social Media

क्या आपको टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर याद हैं? अशनूर कई सीरीयल्स में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी हैं. 

टीवी पर छाएगी एक्ट्रेस!

अशनूर ने 'झांसी की रानी', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' जैसे शोज में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया. हालांकि, उन्हें पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में अक्षरा की बेटी नायरा बनकर मिली. 

आखिरी बार उन्हें टीवी शो 'पटियाला बेब्स' में देखा गया था, जो 2020 में खत्म हो गया था. इसके बाद वो कुछ वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दीं.

लेकिन अब टीवी सीरियल 'सुमन इंदौरी' में अशनूर 4 साल बाद लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखेंगी. शो से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. 

अशनूर का नया शो 'सुमन इंदौरी' आज (3 सितंबर) से शुरू हो रहा है. अशनूर शो की लीड हीरोइन हैं.

इस शो में 20 साल की अशनूर अपने से करीब 16 साल बड़े एक्टर जैन इमाम संग रोमांस करती दिखेंगी. दोनों शो में पति-पत्नी के रोल में नजर आएंगे. 

इस टीवी शो से एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी  भी अपना कमबैक कर रही हैं. शो के प्रोमो फैंस को काफी पसंद आए हैं.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अशनूर को लीड हीरोइन के तौर पर कितना प्यार मिलता है. तो देखना मत भूलिएगा 'सुमन इंदौरी' शो.