5 Sep 2024
Credit: Ashnoor Kaur
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं अशनूर कौर 4 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. सीरियल का नाम है 'सुमन इंदौरी'.
अशनूर ने 'पटियाला बेब्स' और 'देवों के देव महादेव' में 'अशोकसुंदरी' का किरदार अदा किया था. पर पढ़ाई के लिए इन्होंने एक्टिंग को कुछ समय के लिए छोड़ दिया.
अब अशनूर 4 साल बाद वापसी कर रही हैं. हाल ही में टेलीचक्कर में अशनूर ने अपनी 4 साल के गैप और कमबैक को लेकर बात की.
एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं लगता कि लोग एक्टिंग के अलावा और भी चीजों के बारे में बात करते हैं. मैंने ब्रेक इसलिए लिया था, क्योंकि मैं स्टीरियोटाइप्स ब्रेक करना चाहती थी.
"लोगों को मैं दिखती हुई आई हूं, काम करते हुए आई हूं. मेरे लिए 3-4 साल का ब्रेक जरूरी इसलिए था, क्योंकि मैं लाइमलाइट से दूर रहना चाहती थी."
"मैं अपनी पढ़ाई में बिजी थी. ग्रेजुएशन कर रही थी और मैं अपनी कॉलेज लाइफ को एन्जॉय कर रही थी. मुझे पहले भी रोल्स मिले, लेकिन मैं एक शादीशुदा औरत का रोल पहले नहीं करना चाहती थी."
"अब मैं टीनेज नहीं रही. मैं 20s में हूं और मैं अब बड़ी हो गई हूं. एक यंग अडल्ट हूं. और मैं टीवी पर कई तरह के किरदार अदा करने को लेकर एक्स्प्लोर करना चाहती हूं. इसके लिए मैं एक्साइटेड हूं."