'लगान' डायरेक्टर के बेटे की शादी तय, इस करोड़पत‍ि ब‍िजनेसमैन की बेटी बनेगी बहू

27 Feb 2025

Credit: Ashutosh Gowarikar

फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के घर शहनाई बजने वाली है. दरअसल, इनके बड़े बेटे कोनार्क शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

आशुतोष के बेेटे की शादी

कोनार्क, नियति कनाकिया से शादी कर रहे हैं. नियति, जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर राशेस बाबूभाई कनाकिया की बेटी हैं. 

दोनों ही 2 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे. फैन्स की नजरें इस ग्रैंड वेडिंग पर टिकी हैं. सभी फोटोज के आने का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि आशुतोष ने सुनीता से शादी की थी. ये वेटरन एक्टर देब मुखर्जी की बेटी हैं. इनसे दो बेटे हैं. कोनार्क और विशवांग. 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो आशुतोष की अगली फिल्म ऐतिहासिक ड्रामा पर बेस्ड होने वाली है. लेकिन इससे पहले वो 'कांतारा 2' की शूटिंग रैपअप करेंगे. 

'कांतारा 2', प्रीक्वल फिल्म है जो 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फैन्स इस फिल्म का खास इंतजार कर रहे हैं. इसमें भी ऋषभ शेट्टी नजर आने वाले हैं.