17 July 2024
Credit: Instagram
स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का आगाज होने जा रहा है. रोहित शेट्टी का ये शो 27 जुलाई से प्रीमियर होगा.
शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर आते ही छा गए हैं. खतरों के सेट पर बिग बॉस हाउस जैसा नजारा जो देखने को मिल रहा है.
बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज और अभिषेक कुमार भी शो का हिस्सा हैं. सेट पर उनकी लड़ाई का वीडियो सामने आया है.
आसिम और अभिषेक दोनों अपने सीजन के मोस्ट एग्रेसिव कंटेस्टेंट रहे थे. 'खतरों के खिलाड़ी' में भी उनके गरम तेवर दिख रहे हैं.
नए प्रोमो में आसिम शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के मजाक से ऑफेंड हो गए हैं. वो कहते हैं- ऐसे झुंड मैंने बहुत संभाले हैं. ये मेरे लेवल पर नहीं आए हैं.
आसिम की ये बाते सुन अभिषेक का माथा ठनक गया. वो उन्हें लड़ाई ना करने को कहते हैं. दोनों के बीच ऑनस्क्रीन शुरू हुई कहासुनी ऑफ कैमरा भी चालू रहती है.
आसिम चिल्लाते हुए कहते हैं- तुम्हें बंदा देखकर मजाक करना चाहिए. औकात में रहो. उन्होंने लड़ाई में एक दूसरे को पुश भी किया.
अभिषेक और आसिम के बीच ये फुलऑन ड्रामा देखने के बाद लोगों को उनके बीबी सीजन की याद आ गई है. कईयों ने आसिम को ट्रोल किया है.
यूजर्स का कहना है इतने साल बीत गए लेकिन आसिम के तेवर आज भी गरम हैं. अटकलें हैं आसिम को बदतमीजी करने पर रोहित शेट्टी ने शो से निकाला है.
हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है. जल्द शो ऑनएयर होने वाला है. तभी मालूम पड़ेगा आसिम ने बस लड़ाइयां ही की हैं या स्टंट कर धाक जमाई है.