29 MARCH
Credit: Instagram
आसिम रियाज और रजत दलाल, दोनों ही बिग बॉस के एग्रेसिव कंटेस्टेंट रहे हैं. दोनों एक शो के लिए साथ आए हैं. वहां भी इनका पंगा हो गया है.
अमेजन-MX प्लेयर पर एक नया रियलिटी शो आने वाला है. नाम है 'बैटलग्राउंड'. शो के 4 मेंटर होंगे. आसिम, रजत, अभिषेक मल्हान और रुबीना दिलैक.
चारों की अलग-अलग टीम होगी. 28 दिन के चैलेंज वाले इस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स को टास्क करने होंगे. शो को शिखर धवन होस्ट करेंगे.
शो के प्रेस इवेंट में रजत और आसिम आपस में भिड़ गए. इसमें आसिम ने कहा- हरियाणा के बुल्स को तो मैं गिन भी नहीं रहा हूं. गला फाड़ के कुछ नहीं होता.
आसिम का कमेंट सुन रजत भड़क जाते हैं. दोनों में हाथापाई होने लगती है. शिखर धवन उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं. इसके बाद आसिम गुस्से में कुर्सी गिराकर वहां से निकल जाते हैं.
ये सारा ड्रामा देख रुबीना शॉक्ड हो जाती हैं. वो अपनी सीट पर खड़ी हो जाती हैं. वहीं अभिषेक मल्हान भी अपनी सीट पर बैठकर ये तमाशा देख रहे थे.
आसिम और रजत का एग्रेशन देख फैंस भी शॉक्ड हैं. लेकिन यूजर्स का मानना है ये फेक फाइट वीडियो है. पब्लिसिटी के लिए बनाया गया है.
अभी तक रजत, आसिम या शो से जुड़े किसी शख्स ने इस लड़ाई पर कमेंट नहीं किया है. यूजर्स का मानना है ये प्रैंक वीडियो है. कोई नया लफड़ा नहीं हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुबीना की टीम का नाम मुंबई स्ट्राइकर्स, रजत की हरियाणा बुल्स, आसिम की यूपी दबंग और अभिषेक की टीम का नाम डेली डोमिनेटर्स होगा.