9 AUG 2024
Credit: Instagram
'खतरों के खिलाड़ी' को हर साल बंपर टीआरपी मिलती है. मगर सीजन 14 में शो ओपनिंग टीआरपी के मामले में थोड़ा बैकफुट पर दिखा.
शो के ओपनिंग वीक की टीआरपी सामने आई है. बार्क रेटिंग में रोहित शेट्टी के शो को 1.7 पॉइन्ट्स के साथ छठी पोजिशन मिली है.
स्टंट शो टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है. हालांकि इसे पिछले सीजन्स की टीआरपी से मैच करेंगे तो यकीनन इस बार शो कम नंबर्स पर खुला है.
एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने X पर पोस्ट लिखकर कम टीआरपी पर रिएक्ट किया है. यूजर्स का मानना है राजीव ने आसिम को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.
राजीव ने लिखा- खतरों के खिलाड़ी 14 की ओपनिंग टीआरपी देखकर शॉक्ड हूं. 1.7 शो की अभी तक की सबसे कम ओपनिंग है.
मुझे मेरा सीजन याद है. 2.5 पॉइन्ट्स पर खुला था. यही होता है जब आप स्टंट पर फोकस ना करके, खतरों के खिलाड़ी को बिग बॉस बनाते हो.
राजीव के मुताबिक, कोई भी लड़ाइयां नहीं देखना चाहता है. इस शो में सभी लोग स्टंट्स देखना पसंद करते हैं.
यूजर्स का मानना है राजीव ने आसिम पर कमेंट किया है. उनकी वजह से शो डूबा है. क्योंकि पहले हफ्ते में आसिम ने अपने गुस्सैल तेवर दिखाए थे.
उन्होंने अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और बाकी खिलाड़ियों को अपने बिहेवियर से नाराज किया था. यहां तक कि होस्ट रोहित शेट्टी संग भी मिसबिहेव किया.
राजीव की बात से कई लोग सहमत दिखे. वहीं आसिम फैंस का मानना है उनकी वजह से खतरों के खिलाड़ी को हाईप मिला है. इसलिए राजीव की सोच गलत है.
देखना होगा, दूसरे हफ्ते शो को कैसी टीआरपी मिलती है. अभी तक शो से आसिम रियाज और शिल्पा शिंदे एविक्ट हो चुके हैं.