31 July 2024
Credit: Instagram
आसिम रियाज एक बार फिर हेडलाइंस में हैं. बिग बॉस 13 से घर-घर पॉपुलर होने वाले आसिम ने चार साल बाद खतरों के खिलाड़ी 14 से टीवी पर कमबैक किया था.
फैन्स आसिम को रोहित शेट्टी के शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन वो दो दिन में ही खतरों के खिलाड़ी से बाहर हो गए.
शो के होस्ट रोहित शेट्टी और कंटेस्टेंट्स के संग बदतमीजी करने के लिए आसिम को खतरों के खिलाड़ी से बाहर कर दिया गया है.
हर ओर आसिम को उनके एटीट्यूड के लिए ट्रोल किया जा रहा है. शो से बाहर होने के बाद आसिम चुप्पी बनाए हुए हैं.
हालांकि, एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बिना कुछ बोले बहुत कुछ कह दिया है. आसिम ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें चार डॉग्स और एक तेंदुआ दिख रहा है.
तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि कभी अपने आपको बेस्ट साबित करना भी इंसल्ट होता है.
आसिम की क्रिप्टिक पोस्ट बता रही है कि खतरों के खिलाड़ी में उन्होंने जो भी किया, उसके लिए वो खुद को गलत नहीं मान रहे हैं.