कंट्रोवर्सी किंग बन चुके आसिम को फिर हुआ प्यार, मिस्ट्री गर्ल की शेयर की तस्वीर

7 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में रहते हैं.

आसिम की जिंदगी में मिस्ट्री गर्ल 

कुछ महीने पहले ही उन्होंने पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना संग अपना रिश्ता खत्म कर लिया.

अलग-अलग धर्मों से होने की वजह से हिमांशी-आसिम ने ब्रेकअप करने का फैसला किया.

हिमांशी से ब्रेकअप के बाद आसिम की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री गर्ल की फोटो शेयर की है.

तस्वीर में मिस्ट्री गर्ल ब्लू कलर के प्रिटेंड सूट में नजर आ रही है. पीछे से उनके काले घने लंबे बाल भी देखे जा सकते हैं. 

आसिम की जिंदगी में आई ये मिस्ट्री गर्ल कौन है, ये चीज हर किसी के लिए मिस्ट्री बनी हुई है.

आसिम से पहले हिमांशी ने भी इंस्टग्राम पर दुल्हन के लुक में वीडियो शेयर किया था. हिमांशी को दुल्हन के गेटअप में देखकर उनके फैन्स थोड़ा सरप्राइज थे.

हिमांशी की पोस्ट के बाद आसिम का मिस्टी गर्ल की तस्वीर पोस्ट करना फैन्स के दिलों में खलबली मचा गया है.