6 June 2024
Credit: Instagram
बिग ब़ॉस 13 से स्टार बने मॉडल आसिम रियाज विवादों में हैं. कैमरा पर अपने गरम तेवर दिखाने की वजह से उनकी चर्चा हो रही है.
अटकलें हैं उन्हें स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' से होस्ट रोहित शेट्टी ने बाहर किया है. आसिम ने रोहित संग बहस की, सेट पर एटीट्यूड दिखाया.
हालांकि खबर कितनी सही है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन आसिम के गुस्से, उनसे जुड़े विवादों पर बात होने लगी है.
बिग बॉस 13 में आसिम की सिद्धार्थ शुक्ला संग फाइट बीबी लवर्स भुला नहीं सकते. दोनों के बीच जबरदस्त गहमागहमी, गाली गलौच और फिजीकल वॉयलेंस हुआ था.
आसिम ने कई दफा मेकर्स पर सिद्धार्थ को फेवर करने के आरोप लगाए थे. सलमान संग भी आसिम की बहस हुई. उन्हें दबंग खान से खूब डांट पड़ी थी.
शो के निकलने के बाद भी आसिम के तेवर गरम ही रहे. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उन्होंने शहनाज के पार्टी करने पर क्रिप्टिक पोस्ट लिखा था.
हालांकि आसिम का कहना था उन्होंने ये पोस्ट शहनाज के लिए नहीं लिखा था. लेकिन शहनाज पर कमेंट कर आसिम खूब ट्रोल हुए थे.
एल्विश संग आसिम का पंगा हुआ था. आसिम का कहना था उनकी और सिद्धार्थ की जगह कोई नहीं ले सकता. कॉन्सर्ट में एल्विश के बारे में बोलते हुए उन्होंने मिडिल फिंगर भी दिखाई.
पिछले साल आसिम का हिमांशी खुराना संग ब्रेकअप हुआ. दोनों ने धर्म की खातिर 4 साल पुराना अपना रिश्ता तोड़ा. उनका ब्रेकअप सुर्खियों में रहा था.