आसिम ने दिखाया एटीट्यूड, स्टंट हारने के बाद की बहस? रोहित शेट्टी ने किया शो से बाहर!

3 May 2024

Credit: Instagram

'खतरों के खिलाड़ी 14' की रोमानिया में शूटिंग चल रही है. स्टंट शो से 5 साल बाद आसिम रियाज ने टीवी पर कमबैक किया है.

शो से बाहर हुए आसिम?

आसिम को इससे पहले फैंस ने बिग बॉस 13 में देखा था. इसके बाद वो म्यूजिक वीडियोज में दिखे, लेकिन स्क्रीन पर नजर नहीं आए.

अब रोमानिया से आसिम को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. रिपोर्ट्स हैं एक्टर को शो से बाहर निकाल दिया गया है.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आसिम एक स्टंट में हारे थे. इसके बाद उनके और होस्ट रोहित शेट्टी के बीच बहसबाजी हुई.

आसिम का ये बिहेवियर रोहित शेट्टी को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने एक्टर को तुरंत उनका शो छोड़कर जाने को कह दिया.

इस कंट्रोवर्सी पर अभी तक आसिम और चैनल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. हालांकि आसिम की टीम के एक मेंबर ने इन खबरों को गलत कहा है.

आसिम को लेकर आई इस न्यूज ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. कईयों का मानना है आसिम शो में फिर से कमबैक करेंगे.

बिग बॉस 13 में भी आसिम के तीखे तेवर दिखे थे. उन्होंने मेकर्स और सलमान खान को कई बार अपने बिहेवियर से नाराज किया था.

'खतरों के खिलाड़ी' इस महीने के आखिर में टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो में शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, कृष्णा श्रॉफ जैसे सितारे दिखेंगे.