आसिम रियाज को मिला नया प्यार, छ‍िपाया गर्लफ्रेंड का चेहरा, फैन्स बोले- ईद का चांद

27 Nov 2024

Credit: Asim Riaz

सिंगर, मॉडल और एक्टर आसिम रियाज जब भी न्यूज में आते हैं, पर्सनल लाइफ या फिर लड़ाई-झगड़ों को लेकर ही सुर्खियां बटोर दिखते हैं.

मिस्ट्री गर्ल संग आसिम

आसिम, अक्सर ही अपने काम या फिर इवेंट को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं. इस बार एक मिस्ट्री गर्ल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

इस मिस्ट्री गर्ल का आसिम ने न तो नाम बताया है और न ही चेहरा रिवील किया है. बस कुछ तस्वीरें शेयर कर फैन्स को हिंट दिया है कि वो रिश्ते में हैं. 

आसिम, कश्मीर की वादियों के बीच डल झील में मिस्ट्री गर्ल के साथ एक शिकारा में बैठे दिख रहे हैं. आसिम ने फेस पूरा कवर किया हुआ है. 

वहीं, मिस्ट्री गर्ल ने बॉटल ग्रीन वेलवेट सूट पहना है और बैक साइड से वो पोज देती नजर आ रही हैं. स्पोर्ट शूज पहने हैं और शिकारा में बैठी हुई हैं. 

फैन्स दोनों को साथ देख एक्साइटेड हो रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है. दोनों साथ हैं और डेट कर रहे हैं. आसिम आखिर लड़की का चेहरा क्यों छिपा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- ये लड़की का चेहरा ईद का चांद है क्या जो दिखा नहीं रहे हैं. बता दें कि आसिम, इस मिस्ट्री गर्ल से पहले सिंगर-एक्ट्रेस हिमांशी खुराना को डेट कर रहे थे. पर दोनों का धर्म को लेकर ब्रेकअप हो गया.