2 SEPT
Credit: Social Media
बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज इस साल रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में पहुंचे थे. शो में उनकी ग्रैंड ऐंट्री तो हुई, लेकिन उन्हें खराब बर्ताव के चलते शो से निकाल दिया गया था.
दरअसल, पहले ही हफ्ते में आसिम शो के होस्ट रोहित शेट्टी और बाकी कंटेस्टेंट्स से भिड़ गए थे. उनकी इस बदतमीजी को देख रोहित शेट्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
शो में अपने एरोगेंस और बदतमीजी के चलते आसिम को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.
अब इस बीच आसिम का लाइव शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है. अपने एक कॉन्सर्ट में आसिम 'खतरों के खिलाड़ी' के मेकर्स पर आधी-अधूरी बातें दिखाने पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.
wQTOYkDO9fWYBo_n
wQTOYkDO9fWYBo_n
आसिम ने कहा- शो के मेकर्स ने मुझे गलत तरीके से पेश किया है. मेकर्स ने क्लिप्स को इस तरह एडिट किया है, जिससे मैं बुरा लगूं और लोग मुझे उसपर जज करें'.
asim kkk14 1
asim kkk14 1
'मेकर्स ने मेरा सिर्फ रिएक्शन दिखाया. ऐसा मेरे साथ बिग बॉस 13 में भी हुआ और अब खतरों के खिलाड़ी 14 में'.
एक एक्शन होता है और एक रिएक्शन. लेकिन वो सिर्फ क्लिप को एडिट करके मेरा रिएक्शन दिखाते हैं. अपना एक्शन नहीं.
आसिम की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के साथ रिलेशन में थे. दोनों का रिश्ता कुछ साल तक चला. लेकिन पिछले साल उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था.