'इतना पैसा है...', आसिम को शोहरत का घमंड, रोहित शेट्टी का नहीं रखा लिहाज, भड़के सेलेब्स

30 July 2024

Credit: Instagram

आसिम रियाज ने सालों बाद टीवी पर खतरों के खिलाड़ी शो से वापसी की. लेकिन पहले ही वीक में अपनी हरकतें दिखाकर शो से बाहर निकाले गए.

ट्रोल हुए आसिम रियाज

एक्टर की बदतमीजी सिर्फ कंटेस्टेंट्स तक ही सीमित नहीं रही. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी और क्रू संग भी मिसबिहेव किया.

आसिम ने बहसबाजी के बीच अपने पैसों का घमंड दिखाया. शोहरत को फ्लॉन्ट किया. अपना स्टेट्स सुपीरियर दिखाते हुए दूसरों को लूजर का टैग दिया.

आसिम ने कंटेस्टेंट्स और क्रू संग लड़ते हुए कहा- मेरे पास बहुत पैसा है, इतना कि तुम सोच भी नहीं सकते. मैं 6 महीने में 4 गाड़ियां बदलता हूं. मुझे पैसा नहीं चाहिए.

''मैं फैंस के लिए यहां आया हूं इन लूजर्स के लिए नहीं. मेरी वजह से शो का इंटरनेट पर बज बना हुआ है. वरना इन लूजर्स को कौन देखेगा.''

इस बीच रोहित शेट्टी ने आसिम को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. फिर वॉकआउट करते हुए सेट से निकल गए.

सोशल मीडिया पर आसिम की लड़ाई के क्लिप वायरल हैं. टीवी एक्टर्स कुशाल टंडन और अरिजीत तनेजा ने आसिम को फटकार लगाई है.

अरिजीत ने लिखा कि ये बिग बॉस नहीं है स्टंट बेस्ड शो है. काश ये (आसिम) मेरे सीजन में होता. पता नहीं रोहित सर ने इस इडियट को कैसे बर्दाश्त किया. इसे मदद की जरूरत है.

कुशाल टंडन ने लिखा- इसे मदद चाहिए. इसने कहा था अगर टीम में से कोई ये स्टंट करेगा तो 1 रुपया नहीं लेगा. फिर अपने शब्दों पर खड़े रहना चाहिए थे. नहीं लेने थे पैसे.

कुशाल ने लिखा- शोहरत क्या शोहरत ब्रो? कौन सी कार चमका रहे हो सेकंड हैंड? कितना पैसा है बे? बैंक डिटेल शेयर करना, रोहित शेट्टी सर को सलाम जो ऐसे पागल को हैंडल किया.

इस पूरी कंट्रोवर्सी पर आसिम के फैंस उन्हें ही सपोर्ट करते दिखे. लेकिन ज्यादातर लोगों ने एक्टर के बिहेवियर पर नाराजगी जताई है.