TMKOC में 6 साल बाद होगी दयाबेन की वापसी, हुआ कन्फर्म, असित बोले- दिशा वकानी ही...

2 April 2025

Credit: Social Media

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी को लेकर बज बना हुआ है. कुछ दिनों से खबर आ रही है कि दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली हैं.

दयाबेन की होगी वापसी

अब इस खबर पर शो के मेकर्स असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने SCREEN के साथ बातचीत में बताया है कि जल्द ही दयाबेन की शो में वापसी होगी. 

असित ने कहा- दया भाभी का लोग बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. और मैं इस किरदार को जल्द ही फाइन्लाइज करूंगा. 

"लोगों का कहना है कि उन्हें दयाबेन के बिना शो अच्छा नहीं लग रहा है. वो उस तरह से शो को एन्जॉय नहीं कर पा रहे हैं. और मैं उनसे सहमत हूं."

"बतौर टीम, हम सभी लोग दयाबेन की जगह को भरने की कोशिश कर रहे हैं. और ये हम जल्दी करेंगे. दयाबेन जल्दी ही शो में वापसी करेंगी."

"हम दुआ कर रहे हैं कि दयाबेन बनकर दिशा वकानी ही वापसी करें. वो मेरी बहन की तरह हैं, लेकिन उन्हें परिवार की जिम्मेदारी भी उठानी है. इसलिए उनका वापसी करना मुश्किल लग रहा है. हम उन्हें काफी मिस करते हैं."