'नहीं बन पाओगी हीरोइन...', एक्ट्रेस ने पंडित की नहीं सुनी बात, हुआ पछतावा? 

18 May 2024

क्रेडिट- सान्या मल्होत्रा

फिल्म 'दंगल' से मशहूर हुईं सान्या मल्होत्रा आज जहां पहुंचीं हैं, उनके लिए यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं था. सान्या ने बेशक फिल्में कम की हों, लेकिन दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान जरूर बनाई है. 

सान्या ने कही ये बात

हाल ही में उर्फी जावेद के चैट शो में सान्या ने रिवील किया कि जब उन्होंने अपने पेरेंट्स से एक्ट्रेस बनने की इच्छा जाहिर की तो उनके इस निर्णय के खिलाफ पापा नहीं बल्कि मम्मी खड़ी थीं. 

सान्या ने कहा- मैंने जब घर पर बोला कि मुझे एक्टिंग में जाना है तो ये सोचकर बोला था कि पापा नहीं मानेंगे. लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि वो मान गए.

"उन्होंने मुझे कहा कि ठीक है, जाओ जो करना है. लेकिन मम्मी नहीं मानी. वो मुझे न जाने कितने पंडितों के पास लेकर गईं. मुझे पोस्ट ग्रैजुएट कराने में जुटीं."

"हर पंडित ने मुझे कहा कि मैं एक्ट्रेस नहीं बन पाऊंगी. मुझे कुछ और करना चाहिए. लेकिन मैंने भी ठान लिया था कि मैं अपने मन का करूंगी."

"मैंने आमिर खान सर की फिल्म 'दंगल' के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हुई. मम्मी नाराज थीं, लेकिन जब उन्होंने फिल्म देखी तो उनका गुस्सा शांत हो गया."

बता दें कि सान्या एक्ट्रेस होने के साथ-साथ काफी अच्छी डांसर भी हैं. उनका रियलिटी शो करने का अभी कोई इरादा नहीं है.