अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं अथिया, नन्ही परी संग पहुंचीं घर, मां-बेटी का हुआ ग्रैंड वेलकम

28 MARCH

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल 3 दिन पहले पेरेंट्स बने थे. कपल के घर नन्ही परी आई है.

अथिया हुईं डिस्चार्ज

24 मार्च को उनकी बेटी ने जन्म लिया था. मदरहुड एंजॉय कर रहीं अथिया ने इंस्टा पर नई स्टोरी शेयर की है.

इसमें पूजा की थाली दिख रही है. रोली, फूल से थाली सजी है. पोस्ट पर एक्ट्रेस ने ऊं लिखा है.

अथिया का ये पोस्ट देख फैंस का अंदाजा है वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. घर पर उनके और बेबी के वेलकम के लिए ये पूजा पाठ हुई है.

तस्वीर में न ही अथिया और न ही उनकी बेबी गर्ल नजर आती हैं. फैंस नन्ही परी का चेहरा देखने को बेताब हैं.

अथिया प्राइवेट लाइफ जीती हैं. अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के दौरान भी उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को कम ही एक्सपोज किया था.

अथिया ने अभी तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी बच्चे संग एक फेक फोटो वायरल हो रही है.

AI जनरेटेड फोटो को कई लोग रियल मानने लगे. उनके लिए ये जानना जरूरी है कि एक्ट्रेस ने बेबी का फेस अभी रिवील नहीं किया है.