18 April 2024
Credit: Instagram
18 अप्रैल को इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस और सेलेब्स ने क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर बधाई दी है.
पत्नी अथिया शेट्टी इस मौके को भला कैसे गवां सकती थीं. उन्होंने केएल को जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पति संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. दोनों तस्वीरों में अथिया पति को पैंपर करती दिख रही हैं.
कपल की कोजी फोटोज में फैंस को उनकी केमिस्ट्री दमदार लगी है. एक फोटो में एक्ट्रेस ने पति को अपनी बांहों में लिया हुआ है.
रोमांटिक फोटो के साथ उनका कैप्शन भी रोमांटिक है. लिखा है- मेरी पूरी जिंदगी के लिए मेरा पूरा दिल. हैप्पी बर्थडे, मेरे सब कुछ.
इससे पहले सुनील शेट्टी ने बेटे अहान और दामाद संग अपनी फोटो शेयर कर केएल राहुल को जन्मदिन की मुबारकबाद दी थी.
एक्टर ने लिखा- हमारे पास क्या है इससे ज्यादा मैटर करता है हमारे पास कौन है. तुम्हें हमारी लाइफ में पाकर ब्लेस्ड हूं.
ये ऐसा कनेक्शन है जिसे मैं बयां नहीं कर सकता. हैप्पी बर्थडे राहुल, मेरे बेटे को ढेर सारा प्यार.
केएल राहुल ससुराल में सबके लाडले हैं. ससुर सुनील और साले साहब अहान संग वो अच्छा बॉन्ड रखते हैं.