अथिया-केएल राहुल की शादी को हुए दो साल, एक्ट्रेस ने शेयर की अनदेखी फोटो, जल्द बनेंगे पेरेंट्स

23 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं. दोनों ने 23 जनवरी 2023 को प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी.

अथिया-राहुल की एनिवर्सरी

वेडिंग एनिवर्सरी की खुशी में एक्ट्रेस ने पति केएल राहुल के साथ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. एक तस्वीर में कपल को एक दूसरे को गले लगाते देखा जा सकता है.

तो वहीं दूसरी में दोनों के हाथ नजर आ रहे हैं. दोनों अग्नि कुंड में कुछ डाल रहे हैं. अथिया शेट्टी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- मेरे फॉरएवर को दो साल मुबारक.

इसके अलावा अथिया की मां माना शेट्टी और भाई अहान शेट्टी ने भी कपल की फोटोज शेयर कर उन्हें बधाई दी है. दोनों की फोटोज वायरल हो गई हैं.

नवंबर 2024 में अथिया शेट्टी और केएल राहुल ऐलान किया था कि वो जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने पति संग क्वालिटी टाइम बिताते हुए वीडियो भी शेयर की थी.

इस वीडियो में अथिया शेट्टी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. कपल हाथ पकड़कर वॉक कर रहा था. जाहिर है अथिया अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अथिया शेट्टी को पिछली बार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था. इसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया था.