23 JAN
Credit: Insta/Yogen shah
सैफ अली खान ने उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर का शुक्रिया अदा किया है. भजन सिंह राणा को आर्थिक मदद भी दी है.
भजन ने सैफ की मां शर्मिला टैगोर से भी अस्पताल में मुलाकात की थी. एक्ट्रेस ने भजन को आशीर्वाद किया. सैफ-भजन के बीच 5 मिनट की मुलाकात हुई.
जबसे दोनों मिले हैं मीडिया में अटकलें हैं सैफ ने ऑटो ड्राइवर को इनाम के तौर पर 50 हजार रुपये दिए हैं. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है भजन ने खुद बताया है.
न्यूज एजेंसी से बातचीत में भजन ने साफ किया वो मदद में मिली राशि का खुलासा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा- मैंने सैफ सर से वादा किया है. मैं उस पर टिका रहूंगा.
लोगों को सोचने दो मुझे इनाम में कितने रुपये मिले. कोई 50 हजार तो कोई 1 लाख अमाउंट बता रहा है. लेकिन मैं असल रकम का खुलासा नहीं करूंगा.
सैफ सर ने मुझे ये जानकारी शेयर करने से मना किया है. मैं अपना वादा निभाऊंगा, ये मेरे और सैफ सर के बीच की बात है. भजन मुंबई के खार में 1 रूम फ्लैट में रहते हैं.
वो उत्तराखंड से हैं. भजन ने बताया कि सैफ ने उनकी तारीफ की थी. मां शर्मिला से मिलवाया था. उन्हें कहा जब भी किसी मदद की जरूरत पड़े, जरूर बताएं.
भजन के मुताबिक, वो पिछले 15 सालों से ऑटो चला रहे हैं. कभी उनके ऑटो में कोई सेलेब्रिटी नहीं बैठा था. वो महीने के 10-20 हजार कमाते हैं.
अस्पताल से एक्टर डिस्चार्ज हो चुके हैं. उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है. सैफ को डॉक्टर्स ने 2 हफ्ते का बेड रेस्ट बोला है.