रिक्शा चलाकर कट रही थी जिंदगी, किस्मत ऐसी पलटी, टॉप रियलिटी शो में बना कंटेस्टेंट

16 Oct 2023

Credit: Sonyliv 

कहते हैं टैलेंट को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता. आप में हुनर हो और कुछ करने का जज्बा हो, तो किस्मत को बदलने में वक्त नहीं लगेगा.

कंटेस्टेंंट को मिला बड़ा ब्रेक

Credit: Sonyliv

इंडियन आइडल के मंच पर भी ऐसा ही हुआ. जब एक ऑटो रिक्शा चलाने वाले शख्स ने सिंगिंग शो में अपनी गायिकी से वाहवाही लूटी.

राजस्थान के गंगा नगर के रहने वाले सुरेंद्र कुमार ऑटो रिक्शा चलाते हैं. रिक्शा चलाते हुए पैसेंजर्स को अपना सुरीला गाना सुनाते हैं.

सुरेंद्र के रेगुलर पैसेंजर में से एक मुकेश फुलवारिया उन्हें देश के टॉप सिंगिंग रियलिटी शो में लेकर आए. उन्होंने बताया कि सुरेंद्र उम्दा गाते हैं.

लेकिन वो इंडियन आइडल में आने से शरमा और घबरा रहे थे. अपने रेगुलर पैसेंजर्स की जिद ने सुरेंद्र को इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचा दिया.

इंडियन आइडल के स्टेज पर आते ही सुरेंद्र नर्वस हो गए थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने गाना शुरू किया जजों के होश उड़ गए. सुरेंद्र के पक्के सुरों ने उन्हें इंप्रेस किया.

सुरेंद्र ने मस्त कलंदर गाना गाकर धूम मचा दी. जजों को उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई. उन्होंने सुरेंद्र को गोल्डन टिकट दिया. इसे पाने के बाद वो इमोशनल दिखे.

विशाल डडलानी, श्रेया घोषाल, कुमार सानू ने सुरेंद्र की तारीफों के पुल बांधे. सिंगर को शो में लाने वाले मुकेश की पहल को सराहा. 

अब सुरेंद्र को टॉप 15 में अपनी जगह बनानी होगी. एक से बढ़कर एक टैलेंटेड सिंगर्स के बीच सुरेंद्र कैसे अपनी जगह पक्का करते हैं, ये देखना मजेदार होगा.