24 July 2024
Credit: Social Media
एक्ट्रेस अविका गौर को 'बालिका वधू' से खास पहचान मिली. इस शो से वो छोटी उम्र में ही टीवी की बड़ी स्टार बन गई थीं.
अविका टीवी सीरियल्स और फिल्मों के साथ कई रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आई थीं.
शो में अविका गई तो जीतने थीं, लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हो गया था कि उन्हें पहले ही हफ्ते में घर लौटना पड़ा था.
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अब अविका ने बताय कि जब उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' शो का ऑफर मिला था, तो उनके पेरेंट्स काफी खुश हुए थे.
अविका के पेरेंट्स ने ही उन्हें शो में पार्टिसिपेट करने के लिए पुश किया था. उन्हें यकीन था कि उनकी बेटी सभी खतरों को मात देकर जीत का परचम लहराएगी.
लेकिन पहले ही टास्क में अविका की बुरी हालत हो गई थी. एक्ट्रेस जब एक हफ्ते में वापस लौटीं तो उनके पिता को यकीन ही नहीं हुआ था. वो दंग रह गए थे.
अविका ने बताया उनके पिता ने उन्हें देखते ही कहा था- ये मुमकिन ही नहीं है कि तुम हारकर वापस आई हो, कुछ तो हुआ है.
एक्ट्रेस बोलीं- मैं चल नहीं पा रही थी, उन्होंने कहा बता क्या हुआ है. तब मैंने उन्हें अपना पैर दिखाया तो उन्हें फिर लगा यही वजह है, वरना तो हारकर नहीं आती.
हर्ष ने बताया कि 'खतरों के खिलाड़ी' में वो स्टंट अविका, भारती और श्रीसंत को करना था. स्टंट में बिच्छू, मेंढक, काली चींटियां थीं, लेकिन वो चींटियां बेहद खतरनाक थीं.
स्टंट के टाइम बोला गया था कि थोड़ा बहुत कांटेंगी, लेकिन उन चींटियों ने सबसे ज्यादा अविका को कांटा था, जिसकी वजह से उन्हें उल्टियां होने लगी थीं.
अविका ने बताया कि जब वो डॉक्टर के पास गईं तो पता चला कि उनकी बॉडी के ऑर्गन में सूजन आ गई थी.
अविका ने कहा कि उनको एलर्जिक रिएक्शन हो गया था, जिसकी वजह से उनकी पूरी बॉडी रेड हो गई थी. उनकी बॉडी पर निशान अब तक हैं. लेकिन फिर भी वो आगे के स्टंट करने के लिए रेडी थीं.
लेकिन कंडीशन बिगड़ने की वजह से गेम में आगे खेल नहीं पाईं और एक हफ्ते में ही उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था.