3 Oct 2024
Credit: Avika Gor
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधु' से घर-घर में आनंदी के रूप में मशहूर हुई अविका गौर काफी फिट हो गई हैं. पहले के मुताबिक उन्होंने काफी वजन कम कर लिया है.
पर उन्होंने ऐसा काफी सालों पहले कर लिया था. अविका का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि किस तरह बढ़े वजन की वजह से वो बीमारियां का शिकार हुईं.
सिर्फ इतना ही नहीं, अविका को बॉडीशेम भी होना पड़ा. तब जाकर उन्होंने तय किया ता कि वो वजन कम करेंगी, वो भी खुद के लिए.
अविका ने बताया कि मैं काफी जल्दी थकने लगी थी. डांस करती थी तो थक जाती थी, तब मुझे अहसास हुआ कि मैं काफी वजन बढ़ा चुकी हूं और मुझे फिट होना है.
"मैंने करीब 20 किलो वजन कम किया. वजन कम करने के बाद मुझे खुद को काफी रिलैक्सिंग महसूस हुआ. मैं ज्यादा एक्टिव महसूस करने लगी."
"मैं जल्दी थकती नहीं थी. मेरी स्किन से जुड़ी समस्याएं भी खत्म हो चुकी थीं. मेरी स्किन ग्लो करती थी. मैं खुश थी. पर जब मैं मोटी थी, तब मेरे अंदर बहुत इनसिक्योरिटी रहती थी."
"मैंने जब वेट लॉस किया तो खुद में मुझे अच्छा लगना लगा. कई लोगों ने सोचा कि मुझे ताने मिलते हैं, इसलिए मैंने वजन कम किया, लेकिन नहीं मैंने वजन कम खुद के लिए किया."