तोड़ी बोतल, पटकी कुर्स‍ियां, ब‍िग बॉस के घर में अव‍िनाश का कोहराम, अब होगा क्या? 

24 DEC 2024

Credit:  Instagram

बिग बॉस के घर में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है. 'एंग्री यंग मैन' के नाम से पहचाने जाने वाले अविनाश मिश्रा ने एग्रेशन की हदें पार कर दी हैं. उन्होंने घर में जमकर तोड़फोड़ की. 

अविनाश ने की तोड़फोड़

दरअसल, बीते दिन नोमिनेशन टास्क के बाद कशिश कपूर ने दावा किया कि अविनाश मिश्रा ने उन्हें ईशा सिंह और उनके साथ लव ट्राएंगल बनाने को कहा है

कशिश का कहना है कि अविनाश ने उनसे कहा था कि लव ट्राएंगल का फ्लेवर लोगों को पसंद आएगा, जो गेम में आगे बढ़ने के लिए उनकी मदद करेगा. 

कशिश ने कहा कि ईशा के लिए फीलिंग्स होने के बावजूद अविनाश उनके साथ फ्लर्ट करते थे. कशिश ने अविनाश को वुमेनाइजर तक कह डाला. 

कशिश के आरोपों के बाद प्रोमो वीडियो में ईशा दोस्त अविनाश को समझाती दिखीं. ईशा ने अविनाश से कहा कि कशिश उन्हें वुमेनाइजर कह रही है. उनके कैरेक्टर पर बात आएगी तो वो गलत लगेंगे. 

लेकिन अविनाश दोस्त ईशा की बात समझने के लिए तैयार ही नहीं हैं. ऐसे में ईशा गुस्सा हो जाती हैं. उन्होंने अविनाश से कहा कि वो उनसे दोस्ती का रिश्ता तोड़ रही हैं. 

अविनाश ने जब ईशा को अपनी सफाई देनी चाही तो ईशा ने उनकी बात नहीं सुनी. इस बात पर अविनाश इतना भड़क गए कि उन्होंने आधी रात को घर में तोड़फोड़ मचानी शुरू कर दी.

अविनाश ने गुस्से में बोतल जमीन पर दे मारी और फिर चिल्लाते हुए बोले- बोलने तो दो यार...कब से समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि बात क्या है. 

अविनाश को चिल्लाता देख सभी घरवाले बेडरूम से बाहर आ गए. घरवालों को देखकर अविनाश चिल्लाकर बोले- यही चाहिए था ना सबको कि मैं गुस्सा कर रहा हूं इसपर (ईशा).

बोटल जमीन पर फेंकने के बाद अविनाश ने घर की कुर्सियां भी फेंकी. उन्हें गुस्से में तोड़फोड़ मचाता देख सभी घरवाले शॉक्ड रह गए. अब सलमान खान, अविनाश के एग्रेशन पर कैसे रिएक्ट करेंगे ये देखने वाली बात होगी.