14 June 2024
Credit: Avneet Kaur
22 साल की अवनीत कौर जल्द ही फिल्म 'लव इन वियतनाम' में नजर आने वाली हैं. शांतनु माहेश्वरी संग ये स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इसी के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी इनका जलवा दिखा.
अवनीत को कान्स में देख कुछ लोग हैरान थे. उनका कहना था कि आखिर इसको किसने बुला लिया? ये कहां से इधर पहुंच गई? इसने तो कुछ ऐसा अचीव भी नहीं किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अवनीत ने लोगों की ट्रोलिंग, क्रिटिसिज्म को लेकर जवाब दिया. एक्ट्रेस का कहना रहा कि लोगों ने मेरे कान्स के लुक और रेड कारपेट वॉक पर काफी चुटकिया लीं.
"पर मुझे अपने ऊपर काफी गर्व था. मेरे पेरेंट्स भी मुझे देखकर खुश थे. मुझे समझ नहीं आता कि लोग आखिर अचानक से इतने निगेटिव कैसे हो जाते हैं."
"मुझे लगता है कि हमें इतना निगेटिव नहीं होना चाहिए. जितना हो सके, एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए. और पॉजिटिविटी फैलानी चाहिए."
बता दें कि अवनीत कौर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इन्होंने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी.
'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' और 'झलक दिखला जा' से इन्हें पहचान मिली. अवनीत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. करोड़ों में कमाती हैं.