16 June 2024
Credit: Social Media
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवनीत कौर महज 22 साल की हैं. लेकिन छोटी सी उम्र में उन्होंने बड़ा नाम कमाया है.
अवनीत ने अब एक इवेंट में मीडिया संग बात करते हुए अपने वेडिंग प्लान्स पर भी चर्चा की.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के सवाल पर अवनीत ने कहा- ये सवाल मुझसे अक्सर पूछा जाता है.
मुझे नहीं पता कि लोग मेरी शादी कराने को लेकर इतना चिंतित क्यों हैं? मैं आपको बता दूं कि मेरी शादी में अभी बहुत वक्त है. इसलिए शांत रहिए और इंतजार करिए.
अवनीत ने आगे कहा- मैं पर्सनली लव मैरिज में यकीन रखती हूं. लेकिन अगर लव मैरिज के लिए मुझे पेरेंट्स का आशीर्वाद मिलता है तो फिर ये अरेंज और लव मैरिज दोनों होगी.
मुझे ऐसी ही शादी करनी है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुझे लगता है कि मैं अकेले में रोने वाली हूं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' से की थी. इसके अलावा वो अलादीन, चंद्र नंदिनी जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
अवनीत की फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' 14 जून को जी5 पर रिलीज हुई है. फिल्म में अवनीत के साथ सनी सिंह, अनु कपूर, राजपाल यादव अहम रोल में हैं.