15 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए 14 मार्च का दिन काफी मुश्किल भरा रहा. होली के दिन डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने पिता एक्टर- डायरेक्टर देब मुखर्जी को खो दिया था.
अयान के इस मुश्किल समय में उनके करीबी दोस्त एक्टर रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट साथ थे. उनके पिता को श्रद्धांजलि देने कजिन बहन रानी मुखर्जी भी मौजूद थीं.
देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार पर एक्ट्रेस काजोल भी अपने बेटे युग के साथ पहुंची थीं. उन्होंने भी अंकल देब मुखर्जी के जाने का शोक मनाया और उन्हें अंतिम विदाई दी.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने अंकल के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने अपने अंकल देब मुखर्जी के लिए लिखा, 'एक प्रथा है कि हम हर दुर्गा पूजा पर साथ में फोटो खिंचवाते हैं.'
'जब हम सभी तैयार होकर आते हैं और अच्छे दिखते हैं. मैं अभी भी नहीं सोच पा रही हूं कि आप अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक बहुत बेहतरीन इंसान जिन्हें मैं जानती थी. रेस्ट इन पीस. आपसे हमेशा प्यार रहेगा और आपको हर दिन याद करूंगी.'
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी अपने अंकल के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे देबू काका. मैं शायद आपको जाने नहीं दूं लेकिन मुझे खुद को ऐसा करने से रोकना पड़ेगा.'
'आप सबसे नर्म स्वभाव और सबका ध्यान रखने वाले इंसान थे. आपका धन्यवाद कि आपने मुझे सबसे ज्यादा प्यार महसूस कराया. पिताजी के बाद आप ही हमारी हिम्मत के पिलर थे.'
देब मुखर्जी बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर-एक्टर में से एक थे. वो 'अभिनेत्री', 'बातों बातों में', 'अधिकार', और 'कमीने' जैसी हिंदी फिल्मों के लिए जाने गए. उन्होंने हिंदी फिल्म 'कराटे' भी डायरेक्ट की है.