अक्षय कुमार संग था खास रिश्ता, आयशा ने किया कुबूल, बोलीं- समझा नहीं सकती...

2 APR 2025

Credit: Instagram

आयशा जुल्का 90s की हिट एक्ट्रेस रही हैं, उनका नाम नाना पाटेकर, मिथुन चक्रवर्ती और अक्षय कुमार समेत कई एक्टर्स संग जोड़ा जाता था. 

अफेयर्स पर बोलीं आयशा 

आयशा ने विक्की लालवानी संग बातचीत में अपने अफेयर्स की अफवाहों पर बात की और माना कि अक्षय संग लाइकिंग जरूर थी लेकिन नाना और मिथुन के साथ सिर्फ अच्छा रिश्ता था. 

आयशा ने कहा कि अगर आप उस समय के टैब्लॉयड खोलेंगे तो पाएंगे कि मेरा नाम हर किसी से जोड़ा जाता था. हम सिर्फ दोस्त थे और हमारे बीच मजेदार रिश्ता था. 

जब आप एक साथ छह या सात फिल्में करते हैं, तो आप हर तीसरे दिन सेट पर एक-दूसरे से मिलते हैं. उस उम्र में, ये भोलापन है. आज भी मेरे लड़कियों से ज्यादा लड़के दोस्त हैं. 

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आपको उनके साथ रोमांटिक रूप से जुड़ना होगा. आज के समय में, छिपाने के लिए क्या है? हम उस उम्र को पार कर चुके हैं.

आयशा का नाम अक्षय कुमार के साथ भी जोड़ा गया था, इस बारे में एक्ट्रेस ने ज्यादा डिटेल में बात नहीं की, लेकिन ये जरुर माना कि अट्रैक्शन था. 

आयशा बोलीं- अट्रैक्शन हो सकता था, लेकिन ये नॉर्मल है. ये ऐसा नहीं है जिसे समझाया जा सके. अगर आप शारीरिक आकर्षण के बारे में बात कर रहे हैं... 

तो मुझे नहीं लगता कि इसे डिफाइन करने का ये सही तरीका है. हमारे बीच हमेशा से वो लगाव रहा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि 'फिजिकल अट्रैक्शन' इसे डिफाइन करने का अच्छा तरीका है.

साथ ही आयशा ने नाना पाटेकर संग रिश्ते को खारिज करते हुए कहा कि वो बहुत सीनियर हैं. और मिथुन से लिंकअप की खबरों पर बोलीं कि वो मुझे बच्चे जैसा मानते थे.