अरमान ने आएशा को दिया था धोखा, नहीं हुई थी सगाई, ब्रेकअप पर बोलीं- वो लायक नहीं...

2 APRIL 

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का एक वक्त एक्टर अरमान कोहली संग रिश्ते में थीं. उन्होंने 2 साल तक डेट किया था.

आयशा का खुलासा

दोनों ने फिल्म कोहरा, अनाम में काम किया था. साथ काम करते हुए उनमें दोस्ती हुई और ये रिश्ता प्यार तक पहुंचा था.

आयशा का कहना है वो अरमान संग अपने रिश्ते पर ज्यादा बात नहीं करना चाहतीं. क्योंकि कुछ लोग इस लायक नहीं होते कि उनके बारे में बात हो.

आयशा ने माना इस रिलेशनशिप की वजह से उनके करियर को नुकसान हुआ था. उनके लिए ये चैप्टर उनकी लाइफ से मिट चुका है.

विक्की लालवानी संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि वो अरमान संग एंगेज्ड नहीं थीं. वो स्थिर रिलेशनशिप था. उन्होंने ही अरमान संग अपना रिश्ता तोड़ा था.

इससे ज्यादा उन्होंने बात करने के इनकार किया. लेकिन इतना जरूर कबूला कि धोखेबाजी भी अहम वजह थी, जिसकी वजह से ये रिश्ता नहीं चला.

उन्होंने बताया अरमान संग उनका ब्रेकअप एक झटके में हुआ था. कोई प्री-प्लानिंग नहीं की गई थी. काफी समय से वो ऐसा करना चाहती थीं.

अरमान संग ब्रेकअप को आयशा के पेरेंट्स ने सपोर्ट किया था. इस रिश्ते की वजह से उन्होंने कई फिल्मों ठुकराई थीं.

उन्होंने कबूला कि ब्रेकअप उनके लिए इतना आसान नहीं था. लेकिन जब चीजों को लेकर आपमें कड़वाहट भर जाती है तो मूव ऑन करना आसान होता है.