ayesha 2ITG 1742372954521

उम्र में बड़े अक्षय-मिथुन को किया डेट, रहे मल्टीपल अफेयर्स? आयशा बोलीं- शॉक्ड थी

AT SVG latest 1

19 MARCH

Credit: Instagram

ayesha 6ITG 1742372961182

आयशा जुल्का 90s की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, दलाल जैसी फिल्मों में दिखी हैं.

आयशा ने तोड़ी चुप्पी

ayesha 9ITG 1742372966229

एक्ट्रेस का नाम अक्षय कुमार, अरमान कोहली और मिथुन चक्रवर्ती संग जुड़ा था. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में आयशा ने लिंकअप रूमर्स पर बात की.

ayesha 11ITG 1742372968915

वो कहती हैं- मेरी मां ने मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ा. एक भी दिन नहीं. मैं कभी सेट पर अकेली नहीं गई. पेरेंट्स मेरे साथ रहते थे. जो लिखा गया वो बिल्कुल गलत था.

ayesha 8ITG 1742372964789

आयशा ने कहा अफेयर के रूमर्स ने उन्हें पर्सनली इफेक्ट किया था. वो कहती हैं- कुछ हुआ नहीं तो क्यों लिख रहे हो? फिर आदत पड़ जाती है.

ayesha 12ITG 1742372970862

आयशा ने शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि एक वक्त पर उनका नाम मल्टीपल एक्टर्स संग जोड़ा गया था.

ayesha 7ITG 1742372963162

उन्होंने कहा- एक समय पर आपके कितने अफेयर्स हो सकते हैं? कितने आपके दोस्त हो सकते हैं? हम एकसाथ 8-10 फिल्में कर रहे हैं, अलग अलग सेट पर जा रहे हैं.

ayesha 5ITG 1742372959140

1 महीने में हमें 4 अलग-अलग हीरो के साथ जोड़ दिया जाता था. मैंने कहा- वाह दोस्त, काफी डिमांड हो रही है. तब एक्टर्स के पास प्राइवेसी नहीं होती थी.

ayesha 4ITG 1742372957348

एक्ट्रेस ने कहा उनके हमेशा से मेल फ्रेंड्स ज्यादा रहे हैं. अभी भी उनके मेल दोस्त ज्यादा हैं. क्योंकि वो लोग फेमस नहीं हैं, इसलिए उनके नाम नहीं जोड़ा जाता.

ayesha 3ITG 1742372955941

वो बताती हैं जब न्यूजपेपर में मिथुन संग उनका नाम जोड़ा गया था वो शॉक्ड थीं. क्योंकि एक्टर उनके सीनियर थे. वो भी डबल सीनियर.