19 MARCH
Credit: Instagram
आयशा जुल्का 90s की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, दलाल जैसी फिल्मों में दिखी हैं.
एक्ट्रेस का नाम अक्षय कुमार, अरमान कोहली और मिथुन चक्रवर्ती संग जुड़ा था. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में आयशा ने लिंकअप रूमर्स पर बात की.
वो कहती हैं- मेरी मां ने मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ा. एक भी दिन नहीं. मैं कभी सेट पर अकेली नहीं गई. पेरेंट्स मेरे साथ रहते थे. जो लिखा गया वो बिल्कुल गलत था.
आयशा ने कहा अफेयर के रूमर्स ने उन्हें पर्सनली इफेक्ट किया था. वो कहती हैं- कुछ हुआ नहीं तो क्यों लिख रहे हो? फिर आदत पड़ जाती है.
आयशा ने शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि एक वक्त पर उनका नाम मल्टीपल एक्टर्स संग जोड़ा गया था.
उन्होंने कहा- एक समय पर आपके कितने अफेयर्स हो सकते हैं? कितने आपके दोस्त हो सकते हैं? हम एकसाथ 8-10 फिल्में कर रहे हैं, अलग अलग सेट पर जा रहे हैं.
1 महीने में हमें 4 अलग-अलग हीरो के साथ जोड़ दिया जाता था. मैंने कहा- वाह दोस्त, काफी डिमांड हो रही है. तब एक्टर्स के पास प्राइवेसी नहीं होती थी.
एक्ट्रेस ने कहा उनके हमेशा से मेल फ्रेंड्स ज्यादा रहे हैं. अभी भी उनके मेल दोस्त ज्यादा हैं. क्योंकि वो लोग फेमस नहीं हैं, इसलिए उनके नाम नहीं जोड़ा जाता.
वो बताती हैं जब न्यूजपेपर में मिथुन संग उनका नाम जोड़ा गया था वो शॉक्ड थीं. क्योंकि एक्टर उनके सीनियर थे. वो भी डबल सीनियर.