मुनव्वर को सपोर्ट ना करना आएशा को पड़ा भारी, मिलीं गालियां, बोलीं- मेंटल हेल्थ...

31 Jan 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. मुनव्वर के फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं.

आएशा को पड़ी गालियां

वहीं दूसरी ओर मुनव्वर को सपोर्ट ना करने के लिए आएशा खान को लोग भद्दी और गंदी बातें कह रहे हैं.

आएशा ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए हेटर्स की क्लास लगाई है.  

राज नाम के यूजर के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- एक समाज के रूप में हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं? क्या इन सब चीजों से मेरे मेंटल हेल्थ पर असर नहीं पड़ता?

मैसेज में यूजर्स ने आएशा को ऐसी-ऐसी बातें लिखी थीं, जिन्हें वो पब्लिकली नहीं दिखा पाईं और उन्होंने मैसेज को हाइड कर करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

यूजर ने मैसेज में डायरेक्ट मुनव्वर का नाम नहीं लिखा है. यूजर ने आएशा को गाली देते हुए लिखा कि देख ले विनर कौन है.

बता दें कि बिग बॉस में आएशा ने मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर एंट्री ली थी. शो से बाहर आने के बाद वो अंकिता लोखंडे और अभिषेक को सपोर्ट कर रही थीं. पर विनर मुनव्वर बन गए.