एक्ट्रेस के चेहरे को ये क्या हुआ? दर्द से बुरा हाल, फोटो शेयर कर बोली- प्रार्थना करें...

19 May 2024

क्रेडिट- आयशा सिंह

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्ट्रेस आयशा सिंह के साथ बड़ा हादसा हो गया है. 

एक्ट्रेस का सूजा चेहरा

दरअसल, शूटिंग करते हुए एक्ट्रेस के चेहरे पर एक मधुमक्खी ने काट लिया है, जिसके बाद उनका फेस काफी सूज गया है. 

इसकी जानकारी आयशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी है. उन्होंने अपनी पहले और अभी की फोटो भी शेयर की है.

आयशा ने लिखा है- मेरी इंस्टा फैमिली, आप सभी से मैं माफी चाहती हूं, क्योंकि मैं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हूं. 

"मेरा स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा है. पर मैं धीरे-धीरे रिकवर कर रही हूं. मैं जल्द ही फिर से शूटिंग शुरू करूंगी, वो भी बहुत जल्दी."

"मैं आप सभी से कहना चाहती हूं कि मेरे लिए प्रार्थना करें और मेरी प्राइवेसी का भी ख्याल रखें. याद है जब मम्मी-पापा कहते थे कि ज्यादा मत हंसो अभी रोओगे."

"तो शुरू की 3 फोटोज तो मेरी बहुत हंसी मजाक वाली हैं, लेकिन आखिरी वाली फोटो को आप लोगों को देखकर झटका लग सकता है. मेरा चेहरा रिकवरी स्टेज पर है."