6 DEC
Credit: Instagram
आएशा टाकिया सालों पहले बॉलीवुड को छोड़ चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी लाइफ के अपडेट्स देती रहती हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. उनका बेटा अब 11 साल का हो चुका है.
एक्ट्रेस ने बेटे संग कैंडिड फोटोज साझा की हैं. पति फरहान आजमी भी तस्वीरों में नजर आते हैं. कपल ने बेटे को स्पेशल फील कराया.
तीनों ने साथ में पार्टी की, डिनर एंजॉय किया. फोटोज से मालूम पड़ता है आएशा अपने बेटे से बेशुमार प्यार करती हैं.
फैंस को लगता है उनका बेटा हूबहू उनकी कार्बन कॉपी है. यूजर्स ने आएशा के बेटे को क्यूट और गुड लुकिंग कहा है.
आएशा ने 23 साल में बॉयफ्रेंड फरहान संग शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाया. आएशा की लास्ट फिल्म 2011 में आई 'मोड' थी.
आएशा ने टारजन, शादी नंबर 1, शादी से पहले, डोर, कैश, नो स्मोकिंग, पाठशाला, सलाम-ए-इश्क जैसी मूवी में काम किया.
लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी सलमान खान स्टारर फिल्म वॉन्टेड से मिली. ये आएशा के करियर की सबसे बड़ी हिट मूवी रही.
बीते दिनों उनका एक वीडियो देखने के बाद कयास लगे कि उन्होंने सर्जरी कराई है. यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया. उनके फेस पर कमेंट किए.