23 Aug 2024
Credit: Instagram
'टार्जन' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली आयशा टाकिया ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
22 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो सिल्क की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में दिखीं.
उन्होंने साड़ी के साथ हैवी गोल्ड का नेकलेस भी पहना था. पहली नजर में उन्हें देखने पर पहचानना मुश्किल हुआ, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
कमेंट में यूजर्स ने कहा कि उन्होंने सर्जरी कराके अपना चेहरा बर्बाद कर लिया है. कई लोगों ने उनके लुक का भी मजाक बनाया.
आयशा की पोस्ट को 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है.
अब उन्होंने इंस्टाग्राम गुस्से में आकर डिलीट किया है, या कोई और वजह है, ये वही बता सकती हैं. फिलहाल उनके एक्शन से यही लग रहा है कि वो ऐसा करके सर्जरी से बिगड़ा चेहरा छिपा रही हैं.
ये पहली बार नहीं है जब आयशा ने इस तरह ट्रोलिंग पर अपना गुस्सा निकाला है. इससे पहले भी वो पोस्ट के जरिए ट्रोलिंग पर बात कर चुकी हैं.
डेब्यू फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली आयशा ने करीब 21 हिंदी फिल्मों में काम किया है.
23 साल की उम्र में उन्होंने बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी रचा ली. शादी के बाद वो एक बेटे की मां हैं.