सर्जरी से बिगड़ा चेहरा, ट्रोल्स को दिया दो टूक जवाब, एक्ट्रेस बोली- नोटिस किया...

24 Aug 2024

Credit: Ayesha Takia

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया भले ही पर्दे से दूर हों, लेकिन अपने लुक्स को लेकर वो अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. 

आयशा हुईं ट्रोल

आयशा ने हाल ही में खुद की एक रील शेयर की थी, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. 

रील में देखा जा सकता था कि आयशा के लिप्स काफी फुलर लग रहे थे. उनके फेशियल एक्स्प्रेशन्स भी काफी बदले-बदले नजर आ रहे थे. 

ऐसे में लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. आयाशा ने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली. लेकिन एक दिन बाद उन्होंने वापसी की. 

वापसी के साथ आयशा ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने लिखा- क्या आप लोगों ने देखा कि मैंने किसी को कोई जवाब नहीं दिया.

"किसी को जवाब न देना ही सबसे सही चीज है. आप खुद को खुश रख पाते हैं और फालतू की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं."

बता दें कि बहुत कम ऐसा होता है, जब आयशा पब्लिक में स्पॉट होती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा ने लिप फिलर और बोटॉक्स कराया है.