नो मेकअप लुक में आयशा टाकिया, फिलर-सर्जरी का दिखा असर, फ‍िर हुईं ट्रोल

30 Jan

Credit: Ayesha Takia

एक्ट्रेस आयशा टाकिया काफी सालों से पर्दे से दूर हैं. विदेश में पति और बेटे संग जिंदगी जी रही हैं. हालांकि, आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

आयशा का बदला लुक

पल-पल के लाइफ अपडेट्स आयशा फैन्स के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में आयशा ने खुद की नो मेकअप लुक वाली कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

इन तस्वीरों को देखकर फैन्स हैरान हो रहे हैं. क्योंकि आयशा जैसी पहले दिखती थीं, उससे काफी अलग नजर आ रही हैं. 

फैन्स का कहना है कि आयशा नैचुरल ब्यूटी हुआ करती थीं, लेकिन बोटॉक्स और लिप इंजेक्शन से इन्होंने खुद का हुलिया बदल लिया है. 

पर आयशा को फर्क नहीं पड़ता. उनका कहना है कि भले ही उन्होंने फेस सर्जरी करवाई हो, लेकिन वो खुद पर गर्व करती हैं. वो अच्छी दिखती हैं. 

एक फैन ने आयशा के लिप्स को लेकर मजाक उड़ाया है. उसने लिखा- पहले कितनी अच्छी लगती थी, अब कैसे लिप्स दिख रहे हैं.