22 April 2024
Credit: Social Media
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बी-टाउन के पावर कपल हैं. दोनों एक दूसरे को हर चीज में सपोर्ट करते हैं.
आयुष्मान के स्ट्रगल के दिनों में ताहिरा कश्यप उनका सहारा बनी थीं. वहीं, जब ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर हुआ तो आयुष्मान ने उन्हें हिम्मत दी. लेकिन प्यार होने के बावजूद दोनों ने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया.
Mashable Mehfil को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि करियर की शुरुआत में जब रोडीज जीतने के बाद उन्हें सक्सेस मिलनी शुरू हुई तो इसका उनके रिश्ते पर बुरा असर पड़ा था.
आयुष्मान बोले- जब आप 16-17 साल के टीनएजर होते हैं, उस उम्र में सक्सेस-फेम से डील करना काफी मुश्किल होता है.
मुझे याद है उस समय मैंने गर्लफ्रेंड (अब पत्नी) से ब्रेकअप कर लिया था, क्योंकि मुझे दूसरी लड़कियों से काफी अटेंशन मिल रही थी.
आयुष्मान आगे बोले- मैं उस फेज में था जब सक्सेस और पॉपुलैरिटी दोनों ही मिल रही थीं. उस समय मैं चंडीगढ़ का सबसे पॉपुलर लड़का था.
मैंने ताहिरा से ये बोलकर ब्रेकअप कर लिया था कि मैं अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं, लेकिन 6 महीने के बाद ही मुझे एहसास हो गया.
मैं ताहिरा के पास वापस गया और उनसे कहा- मैं अब ये और ज्यादा नहीं कर सकता.
बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा की पहली मुलाकात कॉलेज के टाइम पर हुई थी. दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे.
दोनों के रिश्ते में कई रुकावटें आईं, लेकिन फिर भी प्यार कम नहीं हुआ. कपल ने साल 2008 में शादी करके घर बसा लिया था. दोनों के अब दो बच्चे हैं. शादी के सालों बाद भी वो खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.