चप्पल-बेल्ट से पीटते थे पिता, ट्रॉमा में गुजरा बचपन, एक्टर हुआ इमोशनल

17 Nov 2024

Credit: Ayushmann Khurrana

म्यूजिकल बैंड Aayushmanbhava के लिए एक्टर आयुष्मान खुराना यूएस ट्रैवल कर रहे हैं, जिसके लिए वो बेहद ही एक्साइटेड हैं. एक्टर की अभी कोई फिल्म नहीं जो रिलीज हो रही हो. 

आयुष्मान का छलका दर्द

हाल ही में एक पॉडकास्ट में आयुष्मान ने अपनी फिल्मी और म्यूजिकल जर्नी को लेकर बात की. एक्टर ने कहा- मैं 20 की उम्र में पिता बन चुका था. 'विक्की डोनर' तब रिलीज हुई थी जब मैं पिता था.

"मैं और ताहिरा, हम दोनों ही काफी यंग पेरेंट्स थे. मेरे पास एक बेटी है. सच कहूं तो बेटियां आपको बदल देती हैं, बतौर इंसान."

आयुष्मान की तुलना जब उन्हीं के पिता से हुई तो एक्टर ने कहा- मैं अपने पिता से काफी अलग पिता बना हूं. मेरे पिता डिक्टेटर थे. चप्पल, बेल्ट न जाने किस-किस से उन्होंने मुझे पीटा है.

"मुझे काफी ट्रॉमा मिला है, वो भी बचपन में. मुझे याद है, मैं एक पार्टी से आया था और मेरी शर्ट से सिगरेट की महक आ गई थी जो कि मैंने पी भी नहीं थी. बस इस बात पर उन्होंने मुझे पीटा था."

बता दें कि आयुष्मान को आखिरी बार फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्या ने किया था. अनन्या पांडे संग ये नजर आए थे.

हाल ही में आयुष्मान ने सारा अली कान के साथ एक एक्शन ड्रामा फिल्म करनी शुरू की है जो धर्मा प्रोडक्शन्स प्रोड्यूस कर रही है.