19 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के बढ़िया एक्टर होने के साथ-साथ जबरदस्त सिंगर भी हैं. इन दिनों विदेश में आयुष्मान के कॉन्सर्ट चल रहे हैं.
इस बीच आयुष्मान खुराना के न्यूयॉर्क में हुए एक कॉन्सर्ट की क्लिप वायरल हो गई है. इसमें एक फैन उनपर नोट लुटाते नजर आ रहा है.
लेकिन ये बात आयुष्मान को पसंद नहीं आई. स्टेज पर गा रहे आयुष्मान की तरफ एक शख्स ने ढेरों नोट फेंके, जिन्हें देखकर सिंगर परेशान हो गए.
उन्होंने अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोका और शख्स को समझाने लगे. आयुष्मान ने कहा, 'पाजी ऐसा न करें. प्लीज ऐसा न करें.'
'आप उसको चैरिटी कर दें. कुछ कर दें. ये मत करें आप प्लीज. आई लव यू. आपकी बहुत सारी इज्जत है पर आप प्लीज चैरिटी खुलकर करें. बिना किसी को दिखाए, किसी को बताए. मैं क्या करूंगा इसका?'
आयुष्मान खुराना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस उनकी बात को सराह रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि सिंगर ने एकदम सही बात कही है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो आयुष्मान खुराना की एंट्री दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स में हो गई है. वो फिल्म 'थामा' में काम कर रहे हैं.