9 FEB 2025
Credit: Instagram
एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक डायरेक्टर हैं. वो 2018 में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ चुकी हैं.
ताहिरा ने अपने ट्रीटमेंट्स को लेकर अक्सर ही खुलकर बात की है. उन्होंने अपने बाल तक उतरवा दिए थे. इसकी फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
लेकिन उनका ये कदम उनके पैरैंट्स को नाराज कर गया था. ताहिर ने बताया कि उनके मां-बाप लगातार उनसे फोटो हटाने को कह रहे थे.
ये फोटो क्यों लगाई, हटाओ इसे, पैरेंट्स ताहिरा से बार बार कह रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने उनसे बातचीत तक करनी बंद कर दी थी.
फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में ताहिरा ने कहा कि गंजी फोटो लगाने पर वो बहुत नाराज हो गए थे. उनके हिसाब से बहुत खराब है कि एक औरत को बाल उतरवाने पड़े.
लेकिन मैंने कहा कि मैं सेलिब्रेट करूंगी, जो आपको समझना पड़ेगा. उन्हें दरअसल लग रहा था कि मैं कैंसर से जंग हार चुकी हूं. तो इस बीमारी को सेलिब्रेट कैसे कर सकती हूं.
उन्होंने जब बात करनी बंद कर दी तो मुझे समझाना मुश्किल हो गया. फिर मैंने उन्हें वीडियो कॉल किया और गॉगल्स पहनकर हंसकर दिखाया और कहा कि देखो मैं कैसी लग रही हूं.
फिर मेरी मां भी हंसने लगीं लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इसमें हंसने जैसा क्या है? मैंने कहा कि यही जिंदगी है.
ताहिरा ने अवेयरनेस फैलाने के लिए एक फोटो और पोस्ट की थी, जहां उन्होंने अपनी सर्जरी के निशान दिखाए थे. ये तस्वीर खूब वायरल हुई थी.