13 FEB 2025
Credit: Instagram
दर्दभरे गानों से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाले बी प्राक का नया लुक देखकर हर कोई हैरान हो गया है.
बी प्राक माथे पर चंदन तिलक लगाए, जोगी जैसे कपड़े पहने साधुओं के बीच झूमते दिखे.
उनका ये अंदाज देख कई यूजर्स चौंक गए. कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या बी प्राक संतों की राह पर चल पड़े हैं? क्या वो जोगी बन गए हैं?
हालांकि ऐसा नहीं है. बी प्राक संतो के बीच जरूर खड़े हैं, लेकिन वो कोई संन्यास नहीं लेने वाले हैं.
ये तो उनके नए गाने का लुक है, जो वो महादेव पर लाने वाले हैं. बी प्राक भक्ति गीत महाकाल का टीजर भी जारी कर चुके हैं.
इन तस्वीरों को शेयर कर सिंगर ने लिखा कि मैं बोल रहा हूं क्रांति आने वाली है. ये गाना अब तक का सबसे बड़ा भक्ति गीत होगा.
जिसने हमें सबकुछ दिया है, उसके लिए अपना सबकुछ भी लगा देंगे तो कम है. हर हर महादेव.
बता दें, जबसे बी प्राक का दूसरे बेटे की मौत के बाद से ही भगवान की ओर झुकाव बढ़ गया है. वो मंदिर दर्शन करते दिखते हैं.
बता दें, जबसे बी प्राक का दूसरे बेटे की मौत के बाद से ही भगवान की ओर झुकाव बढ़ गया है. वो मंदिर दर्शन करते दिखते हैं.