16 JULY
Credit: Instagram
खुशी दुबे जल्द ही टीवी शो जुबली टॉकीज से कमबैक करने वाली हैं. एक्ट्रेस ने पढ़ाई के लिए एक्टिंग करियर से ब्रेक लिया था.
खुशी ने TOI से बातचीत में अपनी जर्नी को लेकर बात की और बताया कि ये फैसला उनका खुद का था और ये जरूरी था.
खुशी चाइल्ड एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने विक्रम भट्ट की अनकही से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो बा बहू और बेबी जैसे कई हिट सीरियल्स कर चुकी थीं.
खुशी का करियर अच्छा चल रहा था लेकिन फिर वो सब कुछ छोड़ कर विदेश चली गईं और अपनी पढ़ाई पूरी की.
खुशी ने कहा- एक्टिंग मेरा जुनून है और मुझे खुशी है कि मुझे जीवन में इतनी जल्दी अपना लक्ष्य मिल गया.
लेकिन एक बच्चे के तौर पर मैंने अपनी पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान दिया और मैंने अपने स्कूल और कॉलेज लाइफ को एंजॉय किया, जैसा कि हर कोई करता है.
मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां शिक्षा हमेशा महत्वपूर्ण रही है. मैंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की है और यूएसए में मास्टर्स करने की भी योजना बना रही थी.
खुशी ने बताया कि उनके पास लगातार एक्टिंग ऑफर्स आ रहे थे, जिनमें से कई तो उन्होंने ठुकराए, लेकिन कुछ मना नहीं कर पाईं, इसलिए वापस आ गईं.
खुशी बस एक्टिंग करना चाहती हैं. वो बोलीं- चाहे कोई भी मीडियम हो, मैं बस यही चाहती हूं कि मेरा किरदार सबसे अलग हो. मेरी पहचान बने.