बेटे की खातिर करोड़पति डायरेक्टर का ठुकराया था रिश्ता, फिर क्यों की शादी? पत्नी ने बताया

4 AUG 

Credit: Social Media

डायरेक्टर एसएस राजामौली 'बाहुबली' और RRR जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, अपनी पर्सनल लाइफ को वो प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं.

डायरेक्टर की पत्नी क्या बोलीं?

लेकिन अब एसएस राजामौली की पत्नी रमा राजामौली ने डायरेक्टर संग अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.  

उन्होंने बताया कि जब डायरेक्टर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, तब वो शादी करने से हिचकिचा रही थीं, क्योंकि उनका पहले पति से तलाक हुआ था और उनका एक बेटा भी था.

नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' में डायरेक्टर की पत्नी रमा राजामौली ने बताया कि वो एसएस राजामौली से पहली बार अपनी बहन की शादी में मिली थीं. फिर कुछ समय बाद दोनों डेट करने लगे थे.

डॉक्यूमेंट्री में रमा राजामौली ने खुलासा किया- मैं अपनी बहन की शादी में राजामौली से मिली थी. बाकी लोगों में से वो भी एक थे. 

वो मेरे जीजा जी के भाई हैं. इसी वजह से हम एक दूसरे को जानते हैं. ये हमारे लिए बहुत रोमांटिक चीज नहीं थी, क्योंकि जब हम रिलेशनशिप में आए तो तब तक हम दोनों ही काफी मैच्योर हो गए थे.

लेकिन जब उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था, तब मैं उसके लिए तैयार नहीं थी. 

वेडिंग प्रपोजल के बारे में बात करते हुए रमा ने आगे कहा- हमारे बीच जो बातचीत हुई थी वो बहुत कैजुअल थी.

मैंने उनसे कहा था- नहीं...नहीं...आप पागल हो क्या. यहां से जाओ. मेरा तलाक हुआ था. मेरा बेटा भी है.

इसलिए मुझे लगा था कि उनका शादी के इरादे से मेरे पास आना बेकार है. लेकिन बाकी चीजों की तरह राजामौली इस चीज में काफी जिद्दी थे.  

'इसलिए फिर करीबन एक साल के बाद हमनें फैसला किया कि हमें शादी कर लेनी चाहिए.' एसएस राजामौली और रमा राजामौली ने 2001 में शादी रचा ली थी. शादी के बाद कपल ने बेटी का वेलकम किया था.