30 NOV 2024
Credit: Instagram
बधाई हो! मशहूर तेलुगू और 'बाहुबली-2' फेम एक्टर सुब्बाराजू (Subbaraju) शादी के बंधन में बंध गए हैं.
Credit: Credit name
सुब्बाराजू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई नवेली दुल्हनिया संग फोटो शेयर करके फैंस को गुडन्यूज दी है.
शादी की फोटो में एक्टर आइवरी कलर की ट्रेडिशनल धोती-कुर्ते में नजर आ रहे हैं. उन्होंने गले में मोतियों की माला पहनकर अपना वेडिंग लुक कंप्लीट किया. एक्टर ब्लैक सनग्लासेस भी लगाए दिखे.
Credit: Credit name
वहीं, उनकी दुल्हनिया रेड सिल्क साड़ी में दिखाई दीं, जिसपर गोल्डन जरी का काम हुआ है. साड़ी संग एक्टर की दुल्हन ने चोकर और हैवी नेकलेस भी पहना, मैचिंग ईयररिंग्स को भी टीमअप किया.
Credit: Credit name
बालों में गजरा और आंखों पर काला चश्मा लगाए सुब्बाराजू की दुल्हनिया सुपर स्टनिंग लगीं. उनके ब्राइडल लुक पर फैंस दिल हार बैठे.
Credit: Credit name
सुब्बाराजू ने अपनी शादी की तस्वीर बीच से शेयर की है, जिसका मतलब है कि उन्होंने बीच साइड ही खूबसूरत नजारों के बीच अपनी नई जिंदगी का आगाज किया है.
Credit: Credit name
वेडिंग फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- Hitched finally. हालांकि, दुल्हन के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है.
Credit: Credit name
वेडिंग फोटो पर लोग न्यूलीमैरिड कपल को ढेर सारा प्यार और बधाइयां दे रहे हैं. एक्टर की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
Credit: Credit name
सुब्बाराजू की बात करें तो उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.
Credit: Credit name
47 साल के सुब्बाराजू अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई हिट मूवीज दे चुके हैं. फिल्म बाहुबली 2 में सुब्बाराजू ने अहम रोल प्ले किया था. उनके किरदार और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.
Credit: Credit name